ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर ग्रुप के भोपाल,जयपुर समेत कई ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा

कोरोना के दौरान दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट के जरिए कई सरकारी लापरवाहियों को उजागर किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. भोपाल, जयपुर और प्रेस परिसर समेत कई ऑफिस पर ये छापेमारी की जा रही है. आईटी अधिकारी मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ प्रमोटरों के आवासीय परिसरों की तलाशी ले रहे हैं. दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल का भोपाल स्थित निवास IT विभाग की टीम मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयकर विभाग दैनिक भास्कर समूह पर टैक्स चोरी के मामले में ये तलाशी कर रहा है.

कोरोना के दौरान दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट के जरिए कई सरकारी लापरवाहियों को उजागर किया था.

भास्कर के ऑफिस पर छापेमारी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि I-T, ED, CBI उनके "एकमात्र हथियार" हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा,

पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार!! मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI! मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं. दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू... प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम.
कोरोना के दौरान दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट के जरिए कई सरकारी लापरवाहियों को उजागर किया था.

कोरोना पर भास्कर की रिपोर्टिंग ने उठाए थे कई सवाल

दैनिक भास्कर ने पिछले कुछ महीनों में कोरोना कुप्रबंधन पर कई ग्राउंड रिपोर्ट की थी, कोरोना की दूसरी लहर में मरने वाले लोगों के सरकारी आंकड़ें में गड़बड़ी की ओर इशारा किया था. भास्कर ने आधिकारिक दावों की पड़ताल की जांच की थी और सरकारी लापरवाही की तस्वीर दिखाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×