ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पीएम मोदी खुद होंगे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

आमिर के बाद अमिताभ बच्चन को ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने की अटकलों पर लगा विराम.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रैंड एंबेसडर रहे बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को हटाए जाने के बाद अब पीएम मोदी को इस कैंपेन का चेहरा बनाया जा सकता है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पर्यटन मंत्रालय ने अब ‘अतुल्य भारत’ अभियान से अमिताभ बच्चन या किसी अन्य बॉलीवुड स्टार को जोड़ने की योजना टाल दी है.

आमिर थे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

इससे पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान इस अभियान का चेहरा थे. इसी साल आमिर खान को इस अभियान से हटाए जाने के बाद से यह स्थान खाली है.

पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अब इस अभियान से किसी बॉलीवुड एक्टर को नहीं जोड़ा जाएगा.

एजेंसी के मुताबिक, विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के इस अभियान में पिछले ढाई साल के दौरान शूट किए गए पीएम मोदी के उन वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पीएम देश और विदेश में पर्यटन के बारे में बात कर रहे हैं.

नवंबर अंत तक आ सकता है कैंपेन का वीडियो

अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय दो प्रकार के वीडियो रेडियो और ऑडियो के इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है. इसमें मोदी देश के विभिन्न स्थानों की विशिष्टता और विविधता की बात कर रहे हैं. फिलहाल, मंत्रालय इन फुटेज का चयन कर रहा है. यह अभियान अगले 40 से 45 दिन में जारी किया जाएगा.

भारतीय पर्यटन सीजन की शुरुआत अनुकूल मौसम और क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के आगमन की वजह से नवंबर अंत तक शुरु होती है. अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का संचालन करने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है.

पर्यटन मंत्री ने भी दिया था संकेत

इससे पहले पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस भूमिका के लिए मोदी के व्यक्तित्व के इस्तेमाल की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अतुल्य भारत अभियान के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ चेहरा हैं. शर्मा ने जोर देकर कहा था कि प्रधानमंत्री जिन देशों की यात्रा पर गए हैं वहां से भारत में पर्यटकों की आवाजाही बढी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×