ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs NZ: श्रेयस की 'श्रेष्ठ' पारी,कोहली का 'विराट' शतक,NZ के सामने 398 का विशाल लक्ष्य

ICC World Cup Semi-Final: साल 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता और विश्वकप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली, श्रेय्यस के तूफान में फंसा न्यूजीलैंड

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. जिन्होंने अपने हीरो और क्रिकेट के भगावन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक जड़ा. कोहली ने 113 गेदों में 117 रनों की पारी खेली.

वहीं, दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर रहे. अय्यर ने 70 गेदों में 105 रनों की पारी खेली. भारती की तरफ से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर शुभमन गिल ने किया. गिल ने 65 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. हालांकि, उन्हें चोट की वजह से बिना विकेट गंवाए बाहर जाना पड़ा. इसी के बाद श्रेयस अय्यर खेलने आए थे.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए एक अच्छी नींव रख दी थी. जबकि केएल राहुल ने 45 रन बनाकर टीम की फिनिशिंग कर दी. सूर्यकुमार यादव 2 गेंद पर एक रन बनाए.

बोल्ट, साउदी, सेंटनर की नहीं चली फिरकी

साल 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता और विश्वकप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाया. न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने 10 ओवर में 8.6 की औसत से 86 रन दिए और एक विकेट लिया.

टीम साउदी ने 10 की औसत से 10 ओवर में 80 रन दिए और दो विकेट लिए. वहीं, मिशेल सेंटनर ने 10 ओवर में 5.10 की औसत से 51 रन दिए. लौैकी ने 8 ओवर में 65 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं मिला. रविंद्र ने 7 ओवर डाला और 60 रन दिए. उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला. ग्लेन ने 5 ओवर डाला और 33 रन दिए, इन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×