ADVERTISEMENTREMOVE AD

"देश मणिपुर के साथ खड़ा है"- 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बोले PM मोदी

मणिपुर पर पीएम मोदी ने कहा कि समाधान का रास्ता मणिपुर में शांति से ही निकलेगा.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचिर से मणिपुर में चल रहे दो समुदायों के बीच संघर्ष पर कहा कि "पिछले कुछ हफ्तों में मणिपुर में हिंसा की लहर देखी गई. कई लोगों की जान चली गई और हमारी माताओं और बहनों का अपमान हुआ, लेकिन क्षेत्र में शांति धीरे-धीरे लौट रही है. भारत मणिपुर के साथ खड़ा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होनें कहा शांति बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा, "मणिपुर के लोगों को पिछले कुछ दिनों में बहाल हुई शांति को आगे बढ़ाना चाहिए. समाधान का रास्ता मणिपुर में शांति से ही निकलेगा."

पीएम मोदी ने अपने लगातार 10वें स्वतंत्रता दिवस भाषण की शुरुआत 140 करोड़ भारतीय नागरिकों को शुभकामनाएं देने के साथ की, जिन्हें उन्होंने अपना "परिवारजन" कहा. उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले सत्याग्रह आंदोलन के प्रति आभार व्यक्त किया और भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया, जिन्होंने स्वतंत्रता को संभव बनाया. उन्होंने कहा

"मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया, बलिदान दिया."
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 7.30 बजे दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया. अपनी सामान्य शैली से हटकर उन्होंने आज 140 करोड़ भारतीय नागरिकों को "परिवारजन" कहकर संबोधित किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, राजनीतिक नेता, तीनों सेनाओं के प्रमुख और नौकरशाह भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×