ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्रता दिवस: किन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन?दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?

भारत 15 अगस्त 2021 को अपना 75th Independence Day मनाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत 15 अगस्त 2021 को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाएगा. राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और महत्वपूर्ण जगहों तक जाने वाली सड़कों का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी स्वतंत्रता दिवस के लिए अपनी बदली हुई टाइमिंग जारी कर दी है.

किन रूट पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है? 15 अगस्त को मेट्रो कब तक चलेगी? कौन से मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे? ये सब यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल किले के लिए क्या ट्रैफिक एडवाइजरी है?

दिल्ली पुलिस ने 11 अगस्त को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि 13 अगस्त को ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को लाल किले के लिए जनरल ट्रैफिक बंद रहेगा. ट्रैफिक प्रतिबंध दोनों दिन सुबह 4 से 10 बजे तक रहेगा और सिर्फ अधिकृत वाहनों को ही आने की अनुमति मिलेगी.

कौनसी सड़कें बंद रहेंगी?

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक आठ सड़कें जनरल पब्लिक के लिए 13 और 15 अगस्त को बंद रहेंगी. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लांडे रोड और नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाली उसकी लिंक रोड, राजघाट से ISBT जाने वाली रिंग रोड और ISBT से आईपी फ्लाईओवर तक की आउटर रिंग रोड शामिल हैं.

ये सभी सड़कें दोनों दिन सुबह 4 से 10 बजे तक बंद रहेंगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के वेन्यू के आसपास के बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों तक जाने के लिए वैकल्पिक सड़कें खुली रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने में भी दिक्कत होगी?

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी कहती है कि जामा मस्जिद, लाल किला और दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को डाइवर्ट कर दिया जाएगा और सामान्य सेवाएं सुबह 10 बजे के बाद शुरू होंगी.

उत्तर-दक्षिण या पूर्व-पश्चिम गंतव्यों तक कैसे जा सकेंगे?

उत्तर-दक्षिण गंतव्यों के लिए लोगों को वैकल्पिक रूट लेना होगा: यमुना-पुश्तारोड-जीटी रोड क्रॉस करने के लिए ऑरोबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस-मिंटो रोड और निजामुद्दीन ब्रिज.

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के लिए भी लोगों को वैकल्पिक रूट लेने की सलाह दी गई है: DND-NH24-विकास मार्ग, विकास मार्ग-DDU मार्ग और बुलेवार्ड रोड-बर्फखाना.

15 अगस्त को मेट्रो किस समय चलेगी?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मेट्रो अपने सामान्य समय पर ही चलेगी. हालांकि, मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 14 अगस्त दोपहर 2 बजे से 15 अगस्त तक बंद रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×