अमेरिका और भारत, दोनों ही देशों ने हाल ही में प्रदर्शनों का सामना किया है. जहां भारत में विवादित CAA और NRC को लेकर लंबा प्रदर्शन चला, तो वहीं अमेरिका में अभी अश्वेतों के प्रति हमले और पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
अमेरिका में हाल ही में 46 साल के एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ने हत्या कर दी. एक श्वेत पुलिस अफसर ने फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रख दिया था. फ्लॉयड के बेहोश होने के बाद भी पुलिस अफसर उनकी गर्दन पर घुटना रखा रहा.
फ्लॉयड की मौत के बाद लोग अपनी जिंदगी का हक मांगने सड़कों पर उतर आए हैं. अमेरिका में जो कुछ भी हो रहा है, वो याद दिलाता है जो भारत में पिछले महीनों हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)