ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत- चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत खत्म, सैन्य गतिरोध के समाधान पर चर्चा

Indo-china Talks|भारत और चीन के बीच पिछले साल से गलवान घाटी के पास चल रहा सैन्य गतिरोध

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत (India) और चीन (China) के बीच तेहरवीं कोर कमांडर स्तर की बैठक आठ घंटे चलने के बाद खत्म हो गई है. वार्ता भारतीय समय के अनुसार तकरीबन 10:30 बजे चीन के मोल्डो (Moldo) में शुरू हुई थी.

वार्ता के दौरान लद्दाख (Ladakh) के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में दोनों देशों के सेनाओ के बीच में चल रहे टकराओं को लेकर बात की गई.

इस वार्ता से पहले गुरुवार 7 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा बयान जारी कर कहा गया था.

"भारत चीन से यह उम्मीद करता है कि वह जल्द ही पूर्वी लद्दाख में दोनों देशो की सेनाओं के बीच चल रहे सैन्य गतिरोधों को उचित नियम और प्रोटोकॉल के तहत खत्म करेगा"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान घाटी में झड़प के बाद से तनाव जारी

इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमणियम जयशंकर (S. Jaishankar) ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन (SCO) समिट में चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang YI) से बात कर पूर्वी लदाख में चल रहे सैन्य गतिरोध को खत्म करने और क्षेत्र में शान्ति बहाल करने की मांग की थी.

पिछले साल गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए हुए भीषण संघर्ष में दोनों और के कई जवान शहीद हुए थे.

घटना के एक साल बाद भी दोनों देशो के बीच तनाव जारी है, दोनों देशो में 12 दौर की वार्ताओं और डिप्लोमेटिक मुलाकातों के बाद भी मामले का हल नहीं निकल पाया है.

भारत सरकार की और से कहा गया है के दोनों देशो के बीच सैन्य गतिरोध कम हुआ है, लेकिन क्षेत्र में पूर्ण शांति गतिरोध पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही बहाल होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×