ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षर 

करतारपुर कॉरिडोर पर हुए समझौता हस्ताक्षर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते पर हस्ताक्षकर कर लिए गए हैं. दोनों देशों के अधिकारियों ने जीरो प्वाइंट पर मिलकर इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. अब इस औपचारिकता के बाद 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर को खोल दिया जाएगा. खुद पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इसका उद्धाटन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री एससीएल दाल ने कहा कि श्रद्धालु अब करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल कर दर्शन करने जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा वीजा फ्री होगी, लेकिन इसके लिए वैध पासपोर्ट रखना जरूरी होगा.

इससे पहले विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि 23 अक्टूबर यानी बुधवार को इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे. लेकिन कुछ मुद्दों पर रुकावट के चलते इसे एक दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को किया गया.

0

पाकिस्तान पर फीस वापस लेने का दबाव

बता दें कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए एक शर्त रखी है. जिसके तहत पाकिस्तान भारतीय तीर्थयात्रियों से कॉरिडोर के लिए फीस वसूल करेगा. पाकिस्तान ने प्रति यात्रा 20 डॉलर फीस लगाने की शर्त रखी है. इस पर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि

“ये निराशा की बात है कि भारत के यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तान प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा 20 डॉलर फीस लगाने पर जोर दे रहा है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने बताया 'जजिया' कर

कांग्रेस ने पाकिस्तान की फीस वसूलने वाली शर्त को 'जजिया' कर बताया है. कांग्रेस ने कहा, "अगर पाकिस्तान करतारपुर यात्रियों के लिए 20 डॉलर फीस पर जोर देता है और भारत एग्रीमेंट पर साइन करता है, तो एनडीए/बीजेपी सरकार को एमओयू में जजिया कर का भुगतान खुद करने का वचन देना चाहिए. करतारपुर साहिब जाने के लिए भुगतान करना खुले दर्शन और पवित्र अरदास के स्वभाव के खिलाफ है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

करतारपुर कॉरिडोर गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर खोला जाना है. आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कॉरिडोर का काम भारत के हिस्से में पंजाब के गुरुदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान के हिस्से में इस कॉरिडोर की प्रगति काफी धीमी है. अभी तक भारत की सीमा में रहकर तीर्थयात्री दूरबीन से गुरुद्वारे का दर्शन किया करते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×