ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने UK से ट्रैवल बैन पर रिव्यू के लिए कहा-'मुंबई-दिल्ली लगभग कोविड से मुक्त'

भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने UK के अधिकारियों को भारत में COVID-19 स्थिति की जानकारी दी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में अप्रैल और मई में कोरोना वायरस (COVID-19) की खतरनाक दूसरी लहर के बाद, कई देशों ने भारत से ट्रैवल पर रोक लगा दी थी. अब कोविड का खतरा कम होने के बाद, सरकार ने विदेशी सरकारों से ट्रैवल बैन की समीक्षा करने के लिए कहा है. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के अधिकारियों को भारत में कोविड की स्थिति की जानकारी दी और बताया कि मुंबई, दिल्ली जैसे शहर 'व्यावहारिक रूप से कोविड से मुक्त' हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दो दिन के UK दौरे पर गए श्रृंगला ने कहा, "मुंबई, दिल्ली, बड़े शहर व्यावहारिक रूप से कोविड से मुक्त हैं. लेकिन हम उस स्थिति पर ढील नहीं दे सकते क्योंकि हम लगातार सतर्क हैं, अपने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं ताकि हमारे सामने तीसरी लहर न हो."

UK ने भारत को रेड लिस्ट में डाला है, जिसका मतलब है कि वहां भारत से आने वाले यात्रियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है. वहीं, UK लौटने वाले यात्रियों के लिए वहां पहुंचने के बाद 10 दिन का क्वॉरन्टीन अनिवार्य है.
0

फ्रांस, जिसने हाल ही में कोविशील्ड को एक वैध वैक्सीन के रूप में मान्यता दी है, का हवाला देते हुए, श्रृंगला ने कहा, "मैंने उन्हें (यूके के अधिकारियों) को भारत में कोविड स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने बताया कि फ्रांस ने भारत से आने वाले ट्रैवलर्स को बिना क्वॉरन्टीन के मंजूरी दे दी थी, अगर उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं और उनके पास नेगेटिव टेस्ट हो तो. अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी में भारत को अपग्रेड किया है, UK को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है और उन्होंने इसे नोट किया है."

अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी में किया बदलाव

अमेरिका ने कुछ दिनों पहले, भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी में बदलाव किया था. भारत को अब लेवल 4 से हटाकर लेवल 3 कैटेगरी में डाल दिया गया है. लेवल 3 में वो अपने नागरिकों से यात्रा पर विचार करने को कहता है. वहीं, लेवल 4 में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित होती है. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए अमेरिका ने भारत को लेवल 4 में डाल दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×