भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन के दो अधिकारियों को देश से निकलने का आदेश दे दिया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि ये दो अधिकारी जासूसी करते हुए पकड़े गए थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि जब इन्हें पकड़ा गया तो ये अधिकारी किस तरह की जासूसी का काम कर रहे थे.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान के हाईकमीशन के दो अधिकारियों को भारतीय कानूनी एजेंसियों ने जासूसी करते पकड़ा है. सरकार ने इन्हें अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है."
भारत सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को देश छोड़ने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है.
भारत ने पाकिस्तानी उपराजदूत से जताया विरोध
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान के उपराजदूत को आपत्तिपत्र जारी किया गया है. इसमें भारत सरकार ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के अधिकारियों की गतिविधियों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. सरकार ने इन अधिकारियों की भारत के खिलाफ गतिविधियों पर आपत्ति जताई.
विदेश मंत्रालय ने बताया, "पकिस्तानी उपराजदूत से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके डिप्लोमेटिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत के खिलाफ गतिविधि में शामिल न हों."
मुंबई से गिरफ्तार हुआ था संदिग्ध
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 मई को एक शख्स को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया. ये शख्स अवैध सिम बॉक्स के जरिये पाकिस्तान से आये कॉल को जम्मू कश्मीर के डिफेंस एरिया के मोबाइल नंबरों पर डाइवर्ट करता था. छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच को शख्स के पास से दो प्रीपेड नंबर मिले हैं.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि, ये दोनो मोबाइल नंबर प्रीपेड नंबर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के बताए जा रहे हैं. इस मोबाइल नंबर से ज्यादातर आउट गोइंग कॉल किए गए हैं जबकि कई सारे SMS प्राप्त किए जा रहे थे.
क्राइम ब्रांच ने 3 सक्रिय सिम बॉक्स, 1 अतिरिक्त सिम बॉक्स, 191 सिम कार्ड, लैपटॉप मॉडम, एंटीना, बैटरियों और कनेक्टर को जब्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)