भारत और अफगानिस्तान ने यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन इकनॉमिक (UNCSW) में चुने जाने में चीन (China) को मात दे दी है. UNCSW इकनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ECOSOC) की एक संस्था है.
भारत को 54 में से 38 बैलट मिले, वहीं अफगानिस्तान को 39 बैलट मिले. चीन को सिर्फ 27 बैलट मिले.
भारत की ये जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस साल बीजिंग वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन वीमेन (1995) अपनी 25वीं सालगिरह मनाएगी.
भारत चार साल के लिए 2021 से 2025 तक यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन का सदस्य रहेगा.
इस बीच यूनाइटेड नेशंस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरुमूर्ति ने कहा, "भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC संस्था में सीट जीत ली है! भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है. ये हमारी लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर प्रतिबद्धता को समर्थन है. हम सभी सदस्य देशों का समर्थन के लिए शुक्रिया कहते हैं."
कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन (CSW या UNCSW) ECOSOC का एक फंक्शनल कमीशन है. ECOSOC यूनाइटेड नेशंस की एक मुख्य संस्था है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)