भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच शुक्रवार को अचानक भारतीय वायुसेना एक्टिव हुई है. बताया जा रहा है कि लेह और लद्दाख में वायुसेना के लड़ाकू जहाज और हेलिकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं. चीन के साथ तनाव के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना के इतने लड़ाकू जहाज और हेलिकॉप्टर इस इलाके में देखे गए हैं.
भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ चीन है जो उल्टा भारत पर आरोप लगा रहा है कि उसने अपने जवानों को सीमा पार भेजा. जबकि भारत की तरफ से लगातार यही कहा जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने प्लान के तहत भारतीय जवानों पर हमला बोला. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए.
हर हरकत पर सेना की नजर
हालांकि इससे पहले भी जब तनाव बढ़ा था तो बताया गया था कि भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट सीमा के आसपास तैनात किए गए हैं. कुछ ऐसी ही खबर सीमा पार से भी आई थी. जिसमें कहा गया था कि चीन ने अपनी सीमा पर फाइटर जेट और भारी गोला बारूद जमा किए हैं. जिसके बाद से ही तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. चीन की हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
सैन्य स्तर पर बातचीत बेनतीजा
भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लगातार सैन्य स्तर की बातचीत चल रही है. लेकिन अब तक कोई भी ठोस नतीज नहीं निकल पाया है. मेजर जनरल स्तर पर कई घंटों तक दो दिन लगातार बातचीत हुई. लेकिन इस बातचीत से सीमा पर जारी तनाव पर कोई भी असर नहीं पड़ा. चीन को लेकर सैन्य स्तर की बातचीत के अलावा अब दिल्ली में सर्वदलीय बैठक भी होने जा रही है. जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)