ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 जनवरी को सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई मामूली झड़प: सेना

भारत और चीन के बीच सीमा पर लंबे वक्त से चल रहा है गतिरोध

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले हफ्ते झड़प होने की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद भारतीय सेना ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है. उसने कहा है, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि 20 जनवरी को नाकू ला, सिक्किम में भारतीय सेना और PLA सैनिकों के बीच एक मामूली झड़प हुई थी. स्थापित प्रोटोकॉल्स के हिसाब से लोकल कमांडर्स ने इसको सुझला दिया था.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सिक्किम बॉर्डर पर हुई झड़प में करीब 20 चीनी सैनिक घायल हुए हैं, जबकि भारत के 4 सैनिक घायल हुए हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि चीनी सैनिकों ने पिछले हफ्ते भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन उनको भारतीय सैनिकों ने नॉर्थ सिक्किम स्थित नाकू ला में चुनौती दी, जिसके बाद झड़प हो गई.

इंडिया टुडे ने बताया था कि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने में सफल रहे.

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कई महीनों से गतिरोध जारी है. दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद शुरू होने की बात करें तो 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह झड़प अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए थे. मगर गतिरोध फिर भी बरकरार रहा.

इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देश की सेनाओं के बीच कई दशक में पहली बार हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों के भी इस झड़प में हताहत होने की खबरें आई थीं.

गलवान की घटना के बाद गतिरोध से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन के बीच अलग-अलग स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×