ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख: पैंगोंग झील से भारत-चीन हटा रहे हैं अपनी सेना- रिपोर्ट

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का दावा, दोनों देश आम सहमति के बाद पैंगोंग झील से अपनी-अपनी सेनाओं को हटा रहे हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि दोनों देश आम सहमति के बाद पैंगोंग झील के पूर्वी और दक्षिणी छोर से अपनी-अपनी सेनाओं को हटा रहे हैं. हालांकि चीन की सरकारी मीडिया के इस दावे पर भारतीय सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोबल टाइम्स ने चीन के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 9वीं वार्ता में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के फैसले पर सहमति बनी है.

बता दें कि पिछले साल से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध जारी है. इस तनाव के दौरान जून में गलवान घाटी में चीनी सेना के हमले में कमांडिंग अफसर संतोष बाबू समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.

सीमा विवाद को सुलझाने और गतिरोध खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर कई वार्ता हो चुकी है. इन वार्ता में सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय के अफसर भी शामिल हुए हैं.

नौंवे दौर की बातचीत में क्या हुआ था

24 जनवरी को भारत और चीन के बीच 9वें दौर की वार्ता हुई थी. इस बैठक में दोनों देशों ने बॉर्डर से सैनिकों की जल्द वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने और हालात को नियंत्रित करने पर सहमति बनी थी. वार्ता के बाद भारतीय सेना ने कहा था कि बैठक अच्छे माहौल में हुई और गतिरोध को लेकर आम सहमति बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×