ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक नोट में ‘गलत’ मैप, भारत ने सऊदी से जल्द कदम उठाने को कहा 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस मामले पर क्या कहा? 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब की ओर से पिछले हफ्ते जारी एक बैंक नोट में सीमाओं के ‘गलत चित्रण’ पर भारत ने चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही भारत ने सऊदी अरब से कहा है कि वो इसे ठीक करने के लिए जल्द कदम उठाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए 20 रियाल के नोट पर प्रिंट किए गए ग्लोबल मैप में जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है.

इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में कहा,‘‘आप जिस बैंक नोट का जिक्र कर रहे हैं उसे हमने देखा है जिसमें भारत की सीमाओं का गलत चित्रण किया गया है. नोट को सऊदी अरब की मॉनिटरी अथॉरिटी ने 24 अक्टूबर को सऊदी द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करने के मौके पर जारी किया था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सऊदी अरब को दिल्ली में उनके राजदूत के जरिए और रियाद में भी अपनी गंभीर चिंता से अवगत करा दिया है और सऊदी अरब से कहा है कि इस बारे में जल्द सही कदम उठाए.’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मैप में गिलगिट बाल्टिस्तान सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×