ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:24 घंटे में करीब 87 हजार नए केस, देश में अबतक 87,882 की मौत

20 सितंबर तक कुल 6,43,92,594 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिनमें कल टेस्ट किए गए 7,31,534 सैंपल्स भी शामिल हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 86,961 नए मामले और 1,130 नई मौतें दर्ज हुई हैं. इसके साथ ही सोमवार को देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 55 लाख के करीब पहुंच गया. वहीं अब तक 87,882 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में 10,03,299 सक्रिय मामले हैं और कुल 43,96,399 लोग ठीक हो चुके हैं.


भारत कोरोना वायरस मामलों की संख्या में केवल अमेरिका से पीछे है, साथ ही यह इस बीमारी को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में यह अमेरिका से आगे है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 79.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
20 सितंबर तक कुल 6,43,92,594 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिनमें कल टेस्ट किए गए 7,31,534 सैंपल्स भी शामिल हैं.

रविवार को कोरोना वायरस के 92,605 नए मामले सामने आए थे. और 24 घंटे में 1,133 और लोगों मौत हुई थी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है.

सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 12,08,642 मामले और 32,671 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके बाद सूची में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

दुनिया में अमेरिका 67,99,044 मामले और 1,99,474 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहीं दुनिया में कुल मामलों की संख्या 30,9,18,269 और मृत्यु संख्या 9,59,332 हो चुकी है.

देश भर में कोरोना फैला है, लेकिन इस बीच सरकार ने ये निर्णय लिया है कि 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल फिर खोले जाएंगे. हालांकि जब तक कोरोना के केस कम नहीं हो जाते तब तक कई राज्य सरकारों ने, जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×