पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (CNCI) के दूसरे परिसर के उद्घाटन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार 07 जनवरी को कहा कि "पूरी योग्य आबादी में से भारत की 90% से अधिक आबादी को कम से कम पहली खुराक मिली है. केवल 5 दिनों में 15-18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली खुराक दी गई है."
पीएम मोदी ने गिनवाई उपलब्धियां
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा 11 करोड़ मुफ्त वैक्सीन मिली है. 1,500 से अधिक वेंटिलेटर और 9,000 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिये गए हैं. 49 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी काम कर रहे हैं. ये सभी बंगाल के लोगों को कोवीड के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे."
भारत ने अक्टूबर 2021 में 100 करोड़ COVID वैक्सीन खुराक देने के टारगेट को पार कर लिया था.
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण तक भारत द्वारा बनाए गए बुनियादी ढांचे को कोरोना के खिलाफ जंग के एक शानदार उदाहरण के रूप में देखा जाता है.
"हम एक सुरक्षित भविष्य के लिए अमीरों और गरीबों के लिए समान रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए अथक योजना बना रहे हैं,"पीएम मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)