ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, 15 हजार से ज्यादा की मौत

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले अब पांच लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में ही 18 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. जून के महीने में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,08,953 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 18,552 नए मामलों के साथ  इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है. वहीं 24 घंटे में 384 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 है, जिसमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 15,685 मौतें शामिल हैं.

ICMR के मुताबिक 26 जून 2020 तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया,वहीं 26 जून को 2,20,479 सैंपल का टेस्ट किया गया

शुक्रवार को जो आंकड़े आए थे, उसमें 24 घंटे में 17,296 नए केस सामने आए थे, वहीं 407 लोगों की मौत हुई थी.कई दिनों से कोरोना के केस 15 हजार से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं.

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा केस हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना के केस 77 हजार के पार हो गए हैं. गुजरात में 30 हजार से ज्यादा केस हैं और प्रदेश में भी कोरोना के केस 20 हजार के पार हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×