ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 मुल्क, 2 चुनाव आयुक्त: कुछ यूं परवान चढ़ा इनका इश्क

पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी नेपाल की चुनाव आयुक्त से करेंगे शादी!

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस. वाई. कुरैशी और नेपाल की मौजूदा इनेक्शन कमिश्नर इला शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. द टेलिग्राफ में छपी खबरे के मुताबिक 69 साल के कुरैशी और 49 साल की इला ने शादी करने का फैसला इसी हफ्ते लिया है.

कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों ने अबतक शादी परिवारवालों के विरोध के वजह से नहीं की. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार भी राजी हो गया है.

इला ने 2013 में नेपाल इलेक्शन कमिश्नर के पद पर ज्वाइन किया था. इला का 6 साल का कार्यकाल है.

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

2015 में कुरैशी और इला शर्मा मैक्सिको में हो रही एक कॉन्फ्रेंस में गए थे. 'मनी इन पॉलिटिक्स' के मुद्दे पर हो रही कॉन्फ्रेस में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और तभी से दोनों में नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं.

कुरैशी 1971 बैच के पास आउट IAS ऑफिसर हैं. उनकी पहली शादी पत्रकार हुमरा कुरैशी से शादी हुई थी. फिर बाद में तलाक हो गया. वहीं इला शर्मा भी गोरखपुर की सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी की छात्र रह चुकी हैं. 15 साल पहले हुए मओवादी हमले में इला के पति नवराज पौडेल की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×