ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी से झुलसा आधा देश,राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट

अगले दो दिनों के दौरान गर्मी और प्रचंड रूप दिखाएगी, देश भर से गर्मी से मौत की खबरें आ रही हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रचंड गर्मी दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान और विदर्भ के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर,यूपी, पंजाब, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों के लिए तीन जून को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनोंं तक यहां लू के थपेड़ों के साथ गर्मी चरम पर रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगले दो दिनों के दौरान गर्मी और प्रचंड रूप दिखाएगी, देश भर से गर्मी से मौत की खबरें आ रही हैं
राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट 
ग्राफिक : भारतीय मौसम विभाग 

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र के मध्य और मराठवाड़ा इलाके और झारखंड में लू का जबरदस्त कहर बरपेगा.

0

थार से उठने वाली गर्म हवाओं ने किया परेशान

थार रेगिस्तान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण तापमान में काफी इजाफा हो रहा है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को तापमान 44 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया. अजमेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.2 डिग्री, कोटा में 46.0 डिग्री, बीकानेर में 47.9 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में 3 जून के बाद गिरावट आ सकती है. उम्मीद है कि 6 जून के बाद बारिश हो सकती है. इस बीच, लखनऊ के मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में ओले गिर सकते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के दक्षिण इलाकों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक के अंदरूनी दक्षिण इलाकों, आंध्र के रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है. जबकि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है.

क्या है रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम में चेंज के लिहाज से रेड अलर्ट खतरनाक स्थिति है. जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जैसे-जैसे मौसम खराब होता है ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. इसके बाद हालत और खराब होने पर येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×