ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्विस बैंक के खातों की पहली लिस्ट जारी, अगली लिस्ट 2020 में मिलेगी

स्विस बैंक में दुनिया के 75 देशों के करीब 31 लाख खाते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्विस बैंकों में किन-किन भारतीयों का कितना कालाधन जमा है, स्विट्जरलैंड सरकार ने खाताधारकों की पहली लिस्ट भारत सरकार को सौंप दी है.

स्विट्जरलैंड के संघीय वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया, स्विस बैंक में दुनिया के 75 देशों के करीब 31 लाख खाते हैं, इनमें भारत के कई खाते भी शामिल हैं. इसके बाद स्विट्जरलैंड खाताधारकों की दूसरी लिस्ट सितंबर 2020 में भारत सरकार को सौंपेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये पहली बार है कि भारत को स्विट्जरलैंड से AEOI फ्रेमवर्क के तहत जानकारी हासिल हुई है. इसके तहत वित्तीय खातों की जानकारी आदान-प्रदान की जाती है. इनमें वर्तमान में एक्टिव खातों की जानकारी के साथ ही 2018 के दौरान बंद कर दिए गए खातों की जानकारी भी शामिल हैं.

स्विस बैंकों में कितना है भारतीयों का काला धन?

इसी साल जून महीने में लोकसभा में फाइनेंस पर पेश की गई स्टैंडिंग कमेटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने साल 1980 से लेकर साल 2010 के बीच 30 साल की अवधि में लगभग 246.48 अरब डॉलर से लेकर 490 अरब डॉलर के बीच काला धन देश के बाहर भेजा.

स्टैंडिंग कमेटी ने तीन अलग-अलग दिग्गज संस्थानों-एनआईपीएफपी, एनसीएईआर और एनआईएफएम के अध्ययन के आधार पर यह जानकारी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×