ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठानकोट हमले पर पाक को सौंपे दस्‍तावेज, गेंद उनके पाले में: भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से दोस्ताना रिश्ते चाहता है, पर आतंकवाद बर्दाश्‍त नहीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पठानकोट हमले के बारे में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा जुटाई गई जानकारी पाकिस्तान को सौंप दी है. उन्‍होंने कहा कि इस जानकारी पर आगे कार्रवाई करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.

पठानकोट हमले ने हमारी नजर वापस सीमा पार से आने वाले आतंक पर लगा दी है. अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है.

विकास स्वरूप, प्रवक्ता, भारतीय विदेश मंत्रालय

हमले में पाकिस्तान की भूमिका होने की जानकारी दिए जाने के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर कहा कि इस बारे में त्वरित व निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

पठानकोट एयरफोर्स बेस पर 2 जनवरी को हुए इस हमले में 7 भारतीय सेना अधिकारी शहीद हुए और 6 आतंकवादी मारे गए.

हमने खुफिया जानकारी उनके साथ साझा की है. पाक प्रधानमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हम उनकी ओर से किेए गए इस वादे के पूरा होने की प्रतीक्षा में हैं.

विकास स्वरूप, प्रवक्ता, भारतीय विदेश मंत्रालय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्वरूप ने कहा कि भारत की पाकिस्तान नीति साफ है, पर आतंकी हमले बर्दाश्‍त नहीं किए जाएंगे.

हम अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर रिश्ते रखना चाहते हैं, पर हम आतंकवादी हमलों को सहन नहीं करेंगे.

विकास स्वरूप, प्रवक्ता, भारतीय विदेश मंत्रालय

स्वरूप ने इस बात की भी पुष्टि की कि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में 4 जनवरी तक चले आतंकवादी हमले का असली निशाना भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ही था.

स्वरूप ने बताया, ‘अफगान सेना के आने तक वहां तैनात भारतीय बलों ने आतंकवादियों का मुकाबला किया.’

इस समय विदेश मंत्रालय का सारा ध्यान पाकिस्तान की अगली कार्रवाई पर लगा हुआ है.

गौरतलब है कि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तान समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के बीच 14 और 15 जनवरी को इस्लामाबाद में वार्ता प्रस्तावित है. पर भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×