देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस डेढ़ लाख के पार आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार को कोरोना के एक लाख 94 हजार से ज्याग केस सामने आए हैं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
भारत में मंगलवार को 1,68,063 मामले आए थे और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.4 फीसदी की कमी दिखी है.
दिल्ली बेहाल
दिल्ली में प्रत्येक चार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कोविड -पजिटिव पाया गया है और मंगलवार को शहर में संक्रमण दर 25.65 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में 5 मई को कोविड संक्रमण दर 26.36 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में कोरोना से 23 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई हैं जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 25,200 हो गई है. शहर में 13 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जब इतनी ही संख्या में मौतें दर्ज की गई थीं.
बिहार में 24 घंटे में 5 की मौत
बिहार में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या मंगलवार को 25 हजार को पार कर गई. राज्य में मंगलवार को 5,908 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान पांच संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में सोमवार को 4,737 नए मरीजों की पहचान की गई थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में 5,908 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 25,051 हो गई है.
झारखंड में हर मिनट पर मिल रहे तीन कोरोना संक्रमित
झारखंड में हर मिनट तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 4482 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान दो की मौत हो गई है. पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की तादाद 26019 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीज रांची में हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1537 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 9951 पहुंच गई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में लगभग 5000, बोकारो में 1500, देवघर में 1000, हजारीबाग में 900 , रामगढ़ में 1300 से अधिक, पश्चिमी सिंहभूम में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
गुजरात में कोरोना के 7,476 नए मामले, सिर्फ अहमदाबाद में 2,903 केस
गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 7,476 नए मामले सामने आए, जहां सिर्फ अहमदाबाद में करीब 3,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों से राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 8,75,777 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले 37,238 हैं, मंगलवार को सामने आए नए मामलों में से अकेले अहमदाबाद में 2,903 मामले हैं, इसके बाद सूरत (2,124), वडोदरा (606), राजकोट (319), भावनगर (152), गांधीनगर (182), जामनगर (129), कच्छ (121) औ महेसाणा (108) मामले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)