पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत ने मंगलवार की सुबह 12 'मिराज 2000' फाइटर प्लेन एलओसी के लिए रवाना किए. सुबह तड़के 3:30 बजे इन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर डाला. इसे भारत की तरफ से दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है. इस हमले के बाद सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा है, भारत किसी भी हमले को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
भारत ने इस स्ट्राइक के लिए जिस फाइटर जेट 'मिराज 2000' का इस्तेमाल किया उसकी ताकत का अंदाजा शायद ही पाकिस्तान को हो. जानिए 'मिराज 2000' की सभी खूबियां
मिराज की ताकत देख भागे पाकिस्तानी विमान
बताया जा रहा है कि जब भारत की तरफ से फाइटर जेट भेजे गए तो इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने अपने एफ16 फाइटर जेट भेजे. लेकिन मिराज की ताकत देखकर ये जेट वापस लौट गए. 12 'मिराज 2000' विमानों की ताकत और उनके खतरनाक फॉरमेशन के चलते पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों को वापस लौटना पड़ा.
पलभर में मचा सकता है तबाही
'मिराज 2000' फाइटर जेट पलभर में दुश्मन के किसी भी इलाके में घुसकर वहां तबाही मचा सकता है. इसकी स्पीड 2495 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसका मतलब 'मिराज 2000' पलक झपकते ही आंखो से ओझल हो जाता है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए इसीलिए इस फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया. करीब 12 मिराज एक साथ उड़ान भरकर कुछ ही मिनटों में अपना काम कर वापस लौट आए.
ये हैं 'मिराज 2000' की बड़ी बातें
- दुनियाभर के सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स की लिस्ट में 'मिराज 2000' 10वें नंबर पर आता है
- 'मिराज 2000' एक सीटर वाला फाइटर जेट है और इसे डसॉल्ट मिराज एविएशन ने तैयार किया है
- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने डसॉल्ट एविएशन के साथ मिलकर कुछ 'मिराज 2000' को अपग्रेड किया था
- इस फाइटर जेट की खूबी है कि यह जमीन पर भारी बमबारी करने के साथ-साथ हवा में भी मार कर सकता है
- 'मिराज 2000' को आपतकाल की स्थिति में किसी हाईवे पर भी उतारा जा सकता है, दिल्ली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर इसे उतारा गया था
- यह फाइटर जेट किसी भी तरह के मौसम में उड़ान भर सकता है और दुश्मन को धूल चटा सकता है
- 'मिराज 2000' करीब 1400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकता है
- कारगिल में हुए एयरफोर्स के ऑपरेशन सफेद सागर में भी 'मिराज 2000' का इस्तेमाल किया गया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)