भारत जल्द ही सबसे बड़ी डिफेंस डील करने वाला है. इसके लिए फॉरेन मैन्युफैक्चरर्स से बात की जा रही है. दरअसल भारत एयरफोर्स के लिए 200 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है. लेकिन इस डील को फाइनल करने के लिए भारत ने एक शर्त रख दी है, जिसके मुताबिक ये विमान भारत के लोकल निर्माताओं के साथ भारत में ही बनाने होंगे.
1 लाख करोड़ रुपये की होगी डील
एयरफोर्स के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. रिपोर्ट्स है कि यह डील करीब 1 लाख करोड़ रुपये की होगी और 200 सिंगल-इंजन प्लेन के भारत में निर्माण की कोशिशें की जा रही हैं.
नए विमान की जरूरत
कहा तो यह भी जा रहा है कि इन विमानों की संख्या 200 से बढ़कर 300 भी हो सकती है. भारतीय वायुसेना अब नए विमान चाहती है. सेना को सोवियत संघ के जमाने के पुराने लड़ाकू विमानों की जगह अब नए विमानों की जरूरत है.
पिछले महीने खरीदे थे 36 राफेल
बता दें कि पिछले महीने ही फ्रांस की डासौल्ट कंपनी से 36 राफेल फाइटर प्लेन खरीदने की डील की गई थी, लेकिन यह पाकिस्तान और चीन से मुकाबला करने के लिए काफी नहीं थे इसलिए भारत ने सिंगल-इंजन प्लेन की तरफ कदम बढ़ाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत इन विमानों का निर्माण भारत में ही करने की शर्त रखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)