ADVERTISEMENTREMOVE AD

कथित ‘रॉ एजेंट’ केस: भारत का सीधा जवाब- पाक ने बनाया फर्जी वीडियो

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर किया पाकिस्तान के दावों को खारिज.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये कथित भारतीय खुफिया एजेंसी के जासूस को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी किये गये कथित भारतीय जासूस के इकबालिया बयान वाले वीडियो को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है.

हालांकि, भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुये कहा है कि हो सकता है कि पूर्व नौसेना अधिकारी को ईरान से ‘‘अगवा’’ कर लिया गया हो. भारत ने पाकिस्तान से भारतीय नागरिक को दूतावास तक पहुंच मुहैया कराने की मांग की है.

पाक सेना ने जारी किया इकबालिया बयान वाला वीडियो

पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा और संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद ने वीडियो जारी करने के लिए इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन किया. राशिद ने कहा कि पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ‘‘संकट पैदा करने’’ के लिए भारतीय गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ ‘के लिए काम करने की बात ‘‘स्वीकार’’ की है.

पाक का दावा अभी भी सेवारत है कुलभूषण

कुलभूषण यादव को हाल ही में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण यादव भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिये काम करता है. हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद से उनका सरकार से कोई संपर्क नहीं है. वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने दावा किया है कि यादव अब भी सेवारत अधिकारी हैं जिन्हें 2022 में सेवानिवृत्त होना है.

भारत ने किया पाकिस्तान के दावों को खारिज

भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में मंगलवार रात बयान जारी करते हुये कहा,

वीडियो में जाधव जो भी बातें कह रहा है, वह आधारहीन हैं. वीडियो देखकर लगता है कि जाधव जो बातें कह रहा है, वह उसे सिखाई गई हैं. हमारी जांच से पता चला है कि भारतीय नागरिक को प्रताड़ित किया जा रहा है जो ईरान में कानूनी तरीके से अपना कारोबार चला रहा था. हम उसके अपहरण की संभावना से इंकार नहीं कर सकते. पाकिस्तान का यह आरोप बेबुनियाद है कि ये व्यक्ति भारत सरकार के कहने पर जासूसी में शामिल था. 

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में पाकिस्तान से मांग की है कि वो भारतीय अधिकारियों को गिरफ्तार व्यक्ति से मिलने दें, जिससे सही जानकारी सामने आ सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×