स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि भारत ने आज उदयपुर में ओमीक्रॉन (Omicron) के कारण पहली मौत दर्ज की है. मरने वाले व्यक्ति का नाम लक्ष्मीनारायण नागर था और उनकी आयु 73 वर्ष थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मीनारायण नगर 15 दिसंबर को कोविड (Covid) पॉजिटिव पाए गए थे और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डॉयबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होने की सूचना मिली है.
दिसंबर से थे अस्पताल में भर्ती
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मीनारायण नगर की कोविड सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. इस बीच उन्हें 21 दिसंबर को कोविड नेगेटिव पाया गया था. लक्ष्मीनारायण नागर को कोविड के दोनों डोज लग चुकी हैं और उनकी कोई खास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है.
जीनोम टेस्टिंग के रिजल्ट 25 दिसंबर को आए और उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण पाए गए. छह दिन बाद 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई.
भारत में आज बुधवार, 05 जनवरी के अनुसारअबतक पिछले 24 घंटों में 58,097 नए कोविड के मामले और 534 मौतें दर्ज कीं गई है. 15,389 मरीज ठीक होने के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 2,14,004 हो गए है. देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के कुल 2,135 मामले दर्ज किये गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)