ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के कारण राजस्थान में दर्ज हुई पहली मौत- स्वास्थ्य विभाग

लक्ष्मीनारायण नागर 15 दिसंबर को पॉजिटिव पाए गए थे और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि भारत ने आज उदयपुर में ओमीक्रॉन (Omicron) के कारण पहली मौत दर्ज की है. मरने वाले व्यक्ति का नाम लक्ष्मीनारायण नागर था और उनकी आयु 73 वर्ष थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मीनारायण नगर 15 दिसंबर को कोविड (Covid) पॉजिटिव पाए गए थे और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डॉयबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होने की सूचना मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिसंबर से थे अस्पताल में भर्ती

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मीनारायण नगर की कोविड सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. इस बीच उन्हें 21 दिसंबर को कोविड नेगेटिव पाया गया था. लक्ष्मीनारायण नागर को कोविड के दोनों डोज लग चुकी हैं और उनकी कोई खास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है.

जीनोम टेस्टिंग के रिजल्ट 25 दिसंबर को आए और उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण पाए गए. छह दिन बाद 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई.

भारत में आज बुधवार, 05 जनवरी के अनुसारअबतक पिछले 24 घंटों में 58,097 नए कोविड के मामले और 534 मौतें दर्ज कीं गई है. 15,389 मरीज ठीक होने के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 2,14,004 हो गए है. देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के कुल 2,135 मामले दर्ज किये गए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×