ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 घंटे में देश में कोरोना के 12881 केस, अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक

कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. देश में पिछले 24 घंटे में ही 12881 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 334 लोगों की मौत भी हुई है. अभी तर 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा केस नहीं आए थे, ये पहली बार है जो महज 24 घंटे में इतने केस सामने आए हैं. अब देश में मरीजों की कुल संख्या 3,66,946 तक पहुंच गई है, इसके साथ ही लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिकपिछले 24घंटों में  सबसे अधिक 12,881नए मामले सामने आए, 334 लोगों की मौत हुई. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,66,946 है, जिसमें 1,60,384सक्रिय मामले, 1,94,325ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले,12,237 मौतें शामिल हैं.

ICMR के मुताबिक 17 जून तक 62,49,668 सैंपल का टेस्ट किया गया पिछले 24 घंटों में 1,65,412 सैंपल टेस्ट किए गए. लगातार 10वें दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों (194,324) की संख्या सक्रिय मामलों (160,384) से अधिक रही. भारत में रिकवरी रेट 50 फीसदी के आंकड़ें को पार कर गई है.

मई और जून के महीने में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 1 जून से देश में अनलॉक 1 चल रहा है और छूट के बाद ही केसों में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है. सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र और दिल्ली है. दोनों ही जगह कोरोना के मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जैन ने कोरोना का दूसरा टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले किए गए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. उन्हें कोरोना की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन-MLA आतिशी कोरोना पॉजिटिव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×