भारत और कनाडा (India & Canada Relations) के रिश्तों में जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है. भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवा पर लगी रोक को हटा दिया है. हालांकि फिलहाल केवल चार कैटेगरी के लिए ही वीजा सेवाओं (Canada Visa Services) को फिर से शुरू किया गया है.
भारत ने कनाडा में निम्नलिखित श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू की हैं, ये सेवाएं 26 अक्टूबर से लागू होंगी:
एंट्री वीजा
बिजनेस वीजा
मेडिकल वीजा
कॉन्फ्रेंस वीजा
ओटावा में हाई कमिशन ऑफ इंडिया की प्रेस रीलीज के मुताबिक, ओटावा, कनाडा में भारतीय उच्चायोग और उसके महावाणिज्य दूतावास टोरंटो और वैंकूवर को वीजा सेवाओं को सुरक्षा को लेकर अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
भारत कनाडा का विवाद
भारत और कनाडा के बीच 18 सितंबर को विवाद शुरू हुआ, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की आशंका जताई, जिसका भारत ने तुरंत खंडन किया. कनाडा ने अपने आरोपों के संबंध में कोई विशेष जानकारी या सबूत साझा नहीं किए.
उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव गहराते चला गया. दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित किया और आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी रहे.
अब कनाडा में कई भारतीय रहते हैं इसलिए भारत कनाडा के रिश्ते में तल्खी प्रवासियों को प्रभावित कर सकती थी. हालांकि कनाडा की ओर से ऐसे कोई प्रतिबंध नहीं है.
लेकिन यहां आपको एक फैक्ट बताते हैं, पिछले साल कनाडा ने जनगणना के आंकड़े जारी किए थे, जिसके मुताबिक वहां पर दूसरे देशों से जाकर बसने वालों की कुल संख्या में से 18.6 फीसदी भारतीय हैं. इतना ही नहीं साल 2018 से कनाडा में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत से ही पहुंच रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)