ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन,S-400 डिफेंस डील पर लगेगी मुहर

रूस उन देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत की सालाना द्विपक्षीय वार्ता होती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक बातचीत करेंगे. वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. उनकी मौजूदगी में भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की आपूर्ति के लिए पांच अरब डॉलर की डील फाइनल होगी.

मॉस्को लंबी दूरी की जमीन से हवा में प्रहार करने वाली एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से बातचीत कर रहा है. हालांकि अमेरिका यह नहीं चाहता कि भारत रूस से ये डील करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रूस उन देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत की सालाना द्विपक्षीय वार्ता होती है. दूसरा देश जापान है. भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंध को 2010 में खास रणनीतिक साझेदारी की ऊंचाई दी गई.

पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-रूस इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन टेक्नि‍कल इकनॉमिक को-ऑपरेशन (आईआरआईजीसी-टेक) की 23वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस के दौरे पर गई थीं. इसमें पुतिन के भारत दौरे की तैयारी पर बातचीत की गई थी. भारत और रूस ने 2025 तक 50 अरब डॉलर का दोतरफा इंवेस्टमेंट करने का लक्ष्य रखा है.

भारत और रूस के बीच पिछले साल द्विपक्षीय सालाना शिखर वार्ता एक जून 2017 को पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×