ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लिंकेन दौरे पर भारत- विविधता समझने वालों के साथ लोकतंत्र पर चर्चा के लिए तैयार

Antony Blinken 27 जुलाई को दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) 27 जुलाई को दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे. अमेरिका ने बताया है कि ब्लिंकेन मानवाधिकार और लोकतंत्र का मुद्दा उठाएंगे. अब भारत ने कहा है कि 'मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे यूनिवर्सल हैं और एक खास राष्ट्रीय या सांस्कृतिक परिपेक्ष्य के परे जाते हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि हमारा देश बहुलवादी समाज है और भारत 'विविधता का मूल्य समझने वालों के साथ बातचीत के लिए तैयार है.'

अपने भारत दौरे के दौरान एंटनी ब्लिंकेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी ब्लिंकेन से मिलेंगे.

0
भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे दुनियाभर में हैं और इन्हें किसी एक राष्ट्रीय या सांस्कृतिक परिपेक्ष्य से देखा नहीं जा सकता. सूत्रों का कहना है कि 'भारत दोनों ही मुद्दों पर अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता है और अपने अनुभव साझा करने में उसे खुशी मिलेगी.'

भारत का खुद को विविध समाज और विविधता का मूल्य समझने वालों के साथ बातचीत करने की बात कहना बंटे हुए अमेरिकी समाज की तरफ इशारा लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे पर बयान क्यों?

इन दोनों मुद्दों पर भारत का बयान साउथ एंड सेंट्रल एशियाई अफेयर्स के एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डीन थॉम्पसन की टिप्पणी पर आया है.

थॉम्पसन ने 24 जुलाई को ब्लिंकेन के टूर का एजेंडा बताते हुए कहा था, "मानवाधिकार और लोकतंत्र का सवाल उठाया जाएगा और उस पर बातचीत जारी रहेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन मुद्दों पर होगी बातचीत?

भारतीय सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और पाकिस्तान पर आतंकी फंडिंग रोकने के लिए लगातार दबाव डालना एजेंडे का हिस्सा होगा.

भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में और मौके तलाश करेंगे और अपना सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देंगे. इसमें नीतियों की अदला-बदली, मिलिट्री एक्सरसाइज और डिफेंस ट्रांसफर और तकनीक शामिल हैं.

सूत्रों का कहना है कि कोविड संक्रमण से निपटने और कोविड रिकवरी पर भी चर्चा होगी. एक सूत्र ने कहा, "भारत धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय यात्रा खोलने पर जोर देगा, जिसमें छात्रों, प्रोफेशनल्स, बिजनेस यात्री, मानवीय मुद्दों के लिए यात्रा प्रमुख रहेंगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×