ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के 8 समुद्र तटों को एक साथ ब्लू फ्लैग, ये हैं वो सुंदर बीच

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के आठ समुद्र तट यानी Sea Beach को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट दिया गया है. यह सर्टिफिकेट उन Beaches को दिया जाता है जो काफी साफ-सुधरा और स्वच्छ होते हैं. ब्लू फ्लैग दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक इको लेबल अवॉर्ड है, जो समुद्र तटों, मरीना बीच और सस्टेनेबल बोटिंग टूरिज्म ऑपरेटर्स को दिया जाता है. आइए जानते हैं भारत के आठ ब्लू फ्लैग समुद्र तट कौन से हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी

ब्लू फ्लैग क्या है?

इंडिया दुनिया की पहली कंट्री है जिसके 08 समुद्री तटों को एक साथ ब्लू फ्लैग मिला है. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (FEE) देती है. इस प्रोग्राम की इंटरनेशनल जूरी में फाउण्डेशन फॉर इनवायरमेंट एजुकेशन, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) जैसे संगठन और संस्थाएं शामिल हैं. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट देने के लिए कुल 33 स्टैण्डर्ड तय किए गए हैं, लेकिन उनमें से कुछ मानक प्रमुख हैं जिनको पूरा करने के बाद ही अन्य को जांचा और परखा जाता है. सभी मानदंडों में से कुछ स्वैच्छिक होते हैं तो कुछ अनिवार्य भी हैं.

0

ब्लू फ्लैग के पैमाने

  • पानी की गुणवत्ता

  • कचरा निपटान की सुविधा

  • प्राथमिक चिकित्सा उपकरण

  • पालतू जानवरों के लिए तट पर रोक

  • सुरक्षा के इंतजाम

  • लाइफ गार्ड्स

  • जीव-जंतु की सुरक्षा

  • वनस्पति की सुरक्षा

  • जागरूकता के प्रयास

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय

शिवराजपुर Beach

गुजरात के द्वारका से 12 किमी की दूरी पर स्थित शिवराजपुर समुद्र तट काफी साफ सुधरा है. यह अपने स्वच्छ पानी और सफेद रेत white sand की लिये भी जाना जाता है. यहां से रुकमणी मंदिर 15 मिनट की दूरी पर है. वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी Xylem द्वारा की गई एक केस स्टडी में शिवराजपुर तट के पानी को एक्सीलेंट क्वॉलिटी का पाया गया है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
शिवराजपुर Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घोघला Beach

दीव मुख्य शहर से 15 किलोमीटर दूर घोघला गांव में यह समुद्र तट स्थित है. यह Beach पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां पैरासेलिंग, सर्फिंग, वॉटर स्कूटर राइड जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनंद उठाया जा सकता है. प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह तट क्लीन और सेफ है, यहां परिवार के साथ वेकेशन पर जाया जा सकता है. यह दीव का सबसे बड़ा बीच है, यहां का स्प्लेंडिड व्यू काफी आकर्षित करता है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
घोघला Beach
Praful K Patel Administrator - Union Territory (Dadra-Nagar Haveli and Daman-Diu) के ट्विटर हैंडल से
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारसकोड Beach

कर्नाटक का यह तट अपनी सफेद रेत white sand के साथ-साथ इको बीच Eco beach के लिये भी जाना जाता है. 2013 में इस बीच का शुभांरभ किया गया था, इसे टूरिज्म और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा इको-फ्रेंडली पिकनिक स्पॉट की तरह डेवलप किया गया है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
कारसकोड Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पदुबिद्री Beach

मॉडल साइट के तौर पर विकसित किये गया उडुपी Udupi का पदुबिद्री Beach कर्नाटक के सबसे खूबसूरत और साफ तटों में से एक है. पदुबिद्री एक छोटा सा कस्बा है, जो उडुपी-मंगलोर के रास्ते में पड़ता है. यहां की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कई एकड़ तट को विकसित किया गया है, जिसमें जेट्टी निमार्ण, रिवर प्रोटेक्शन वर्क, वाटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी, जॉगिंग ट्रैक, गार्डन और वाटर फैसिलिटी शामिल हैं. इस शहर के लिये नजदीकी बस स्टैंड नागराज एस्टेट है जो बीच से एक किमी दूर है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
पदुबिद्री Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्पड़ Beach

केरल के कोझिकोड जिले में स्थित यह तट को वहां मौजूद चट्टान और छोटी पहाड़ी ज्यादा आकर्षक बनाती है. इसकी वजह से यहां पानी के साथ तरह-तरह के पक्षियों को भी देखा जा सकता है. यह प्रवासी पक्षियों के लिये भी जाना जाता है. पिछले साल ही एक किलोमीटर लंबे इस Beach का पुनर्त्थान किया गया है. कहा जाता है कि वर्ष 1498 में इस बीच पर वास्को डी गामा आया था. यहां जॉगिंग ट्रैक, इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वॉशरूम, रेन शेल्टर्स और सोलर पैनल के प्रयोग जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलती हैं.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
कप्पड़ Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुशिकोंडा Beach

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में बंगाल की खाड़ी के किनारे यह समुद्री तट स्थित है. वाईजैग Vizag से 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद यह Beach सुनहरी रेत यानी Golden sands और हरियाली के लिये प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां वाटर स्पोर्ट्स के मजे भी लिये जा सकते हैं. टूरिज्म विभाग की वेबसाइट के मुताबिक यहां बायो टॉयलेट, प्यूरीफाई वाटर, पार्किंग लॉट, सोलर ट्रीटमेंट फैसिलिटीज, साइनेज, वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक के साथ-साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
रुशिकोंडा Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्डन Beach

ओडिशा के पुरी में स्थिल यह समुद्री तट नाम के अनुरूप अपनी गोल्डन सैंड यानी सुनहरी रेत के लिये प्रसिद्ध है. यहां कुछ ही दूर पर भगवान जगन्नाथ जी का विश्व विख्यात मंदिर है. इसी तट पर देश के फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक रेत पर अपनी कई कलाओं को निर्माण करते हैं. ब्लू फ्लैग प्रोजेक्ट के तहत यहां होटल मेफायर के पास लगभग 900 मीटर का स्ट्रेच और गांधी पार्क जैसा ब्रीथिंग जोन बनाया गया है. क्राइम फ्री इस Beach में वॉच टॉवर, सोलर लाइटिंग सिस्टम, हाई क्वॉलिटी वाटर और पब्लिक टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
गोल्डन Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राधानगर Beach

अंडमान और निकोबार आईलैंड्स में स्थित इस समुद्री तट को टाइम मैग्जीन द्वारा एशिया का सर्वश्रेष्ठ और दुनिया का सातवां सबसे बेहतर beach माना गया है. राधानगर तट की सफेद रेत, हरियाली और सफेद फोम वाला नीला पानी सैलनियों को बरबस ही आकर्षित करता है. यह जगह हनीमून डेस्टिनेशन के लिये भी प्रसिद्ध है.

भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्री तटों का परिचय, फोटो और सारी जानकारी
राधानगर Beach
(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×