ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने किया VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, नेवी की बढ़ेगी ताकत

यह मिसाइल लगभग 15 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेद सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट से डीआरडीओ(DRDO) ने वर्टिकली शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (Shorthort Range Surface to Air Missile) VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)ने भारतीय नौसेना के युद्धपोतों (naval warships) के लिए तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारियों (DRDO) के अनुसार, यह लगभग 15 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेद सकती है. DRDO ने कहा है कि VL-SRSAM, भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य समुद्री-स्किमिंग लक्ष्यों सहित निकट सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करना है.

आपको बता दें कि नौसेना ने 2027 तक 107 पोत वाला बल बनने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में नौसेना के पास लगभग 130 युद्धपोत हैं. हाल ही में नेवी प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने कहा था नौसेना के 170 युद्धपोत वाला बल बनने की योजना की 10 वर्षीय एकीकृत क्षमता विकास योजना (आईसीडीपी) के तहत आवश्यकता की समीक्षा करने के लिए एक नई वैज्ञानिक प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, जिसके बाद निर्णय किया जाएगा. उन्होंने कहा, 230 (पोत) भी हो सकते हैं, 300 भी, यह प्रक्रिया जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×