ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, 450 किमी तक वार करने में सक्षम

ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के समुद्र तट के पास स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने शनिवार को 450 किमी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया है.

ओडिशा के समुद्र तट के पास स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल दिन में 11.00 बजे छोड़ी गई.

इससे पहले परीक्षण किए गए ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर थी. भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) से जुड़ने के बाद इस मिसाइल की मारक क्षमता में इजाफा कर 450 किलोमीटर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

500 किलोग्राम तक वजन ढोने में सक्षम

एमटीसीआर कई देशों का अनौपचारिक और स्वयंसेवी साझेदार है. यह मिसाइलों और 500 किलोग्राम तक का वजन लेकर 300 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले मानवरहित यान के प्रसार पर रोकथाम के लिए काम करता है.

एमटीसीआर अपने सदस्य देशों को इस तरह की टेक्नोलॉजी को क्लब से बाहर के देशों को प्रदान करने से रोकता है.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×