ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 में G-20 समिट की मेजबानी इटली नहीं, भारत करेगा

मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में ये ऐलान किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत 2022 में जी-20 समिट की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसका ऐलान किया. उस साल देश की आजादी के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं. जी-20 दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक ग्रुप है. मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में ये ऐलान किया.

साल 2022 में जी-20 समिट की मेजबानी इटली को करनी थी. मोदी ने भारत को इसकी मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, उन्होंने जी-20 ग्रुप के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने ऐलान के बाद ट्वीट किया, ‘‘2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. उस विशेष साल में, भारत जी-20 समिट में दुनिया का स्वागत करता है. दुनिया की सबसे तेजी से उभरती सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आइए. भारत के समृद्ध इतिहास और विविधता को जानिए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए.

मोदी, मैक्रों ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर की बातचीत

पीएम मोदी ने शनिवार को जी-20 समिट से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच बैठक फ्रांस के साथ विवादित राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच हुई.

भारत ने इन लड़ाकू विमानों के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक अंतरसरकारी समझौता किया था. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने और समुद्री सुरक्षा में सहयोग समेत कई दूसरों मुद्दों पर बातचीत की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×