ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीकियों पर हमले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे भारत: UN 

इससे पहले सोमवार को भारत में अफ्रीकी राजनयिकों की तरफ से एक बयान जारी किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भारत में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात की है.

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को कहा कि यूएन चाहता है कि भारत में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो.

डुजारिक से पूछा गया था कि अफ्रीकी राजनयिक अपने नागरिकों पर हमले के मामले को संयुक्त राष्ट्र ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''मेरी जानकारी में इसमें संयुक्त राष्ट्र शामिल नहीं हुआ है. हमें पूरी उम्मीद है कि इन हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले सोमवार को भारत में अफ्रीकी राजनयिकों की तरफ से एक बयान जारी किया, जिसमें दिल्ली तथा उसके आसपास अफ्रीकी छात्रों पर हो रहे हमलों को ‘विदेशियों के प्रति घृणा और नस्लीय’ प्रवृत्ति का करार दिया गया था.

बयान के मुताबिक, अफ्रीकी राजनयिकों ने घटना की यूएन मानवाधिकार परिषद समेत दूसरे मानवाधिकार संस्थाओं से स्वतंत्र जांच कराने पर सहमति जताई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मामले में अंतर्राष्ट्रीय जांच की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मजबूत भारतीय संस्थान ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए काफी हैं.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×