निजता का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट
राइट टू प्राइवेसी पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है और ये संविधान केआर्टिकल 21 के तहत आता है. सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने 1954 और 1962 में दिए गए फैसलों को पलटते हुए ये फैसला दिया है. दोनों फैसलों में निजता को मौलिक अधिकार नहीं माना गया था.
इस फैसले के बाद अब लोगों की निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं होगी. हालांकि, आधार को योजनाओं से जोड़ने पर अब 5 जजों की बेंच सुनवाईकरेगी.
गुरमीत राम रहीम, सीबीआई कोर्ट
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ रेप के मामले में शुक्रवार को फैसला आएगा. कोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर हैं.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायी अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पंचकूला के सेक्टर 23 में स्थित पंथ के ''नाम चर्चा घर'' मेंइक्टठा हो रहे हैं. करीब 35,000 से ज्यादा अनुयायी वहां पहुंच गए हैं.
नंदन नीलेकणि, इंफोसिस
इंफोसिस के बोर्ड रूम में चल रहे विवाद के बाद गुरुवार को नंदन नीलकेणि की इंफोसिस में वापसी हो गई है. नीलेकणि को नॉन एक्जिक्यूटिवचेयरमैन बनाया गया है. सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद से ही कंपनी को नए चेयरमैन की तलाश थी.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन आर. शेषशायी और को-चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.बता दें कि इंफोसिस के बोर्ड रूम में चल रहे विवाद के कारण कंपनी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं.
Jio फोन, प्री बुकिंग
Jio फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. जो लोग वेबसाइट क्रैश होने के चलते बुकिंग नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है. वेबसाइट दोबारालाइव हो चुकी है.
इससे पहले Jio फोन की प्री बुकिंग शुरू होते ही Jio की वेबसाइट www.jio.com क्रैश हो गई थी. Jio ने तय तारीख और वक्त के मुताबिक, 24 अगस्तकी शाम 5:30 बजे 4G VoLTE फोन की प्री बुकिंग शुरू की थी. लेकिन हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)