ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SA: BCCI को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, टिकट बिक्री की मांगी जानकारी

BCCI अध्यक्ष को कोलकाता पुलिस ने 4 नवंबर की शाम को नोटिस भेजा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 37वें मैच आज खेला जा रहा है. अब तक, दोनों ही टीमें ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इधर, World Cup 2023 मैच के टिकटों के कालाबजारी के आरोपों के बीच कोलकाता पुलिस ने BCCI को नोटिस जारी कर टिकटों की ब्रिकी की जानकारी मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने 4 नवंबर को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को नोटिस जारी किया और टिकट ब्रिकी का विवरण मांगा. उन्होंने कहा नोटिस में बीसीसीआई अध्यक्ष को मैदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी को दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया, जो टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में शिकायतों की जांच कर रहे हैं.

अधिकारी ने पीटीआई को बताया...

"BCCI अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें उन्हें व्यक्तिगत रूप से या अपने संगठन के किसी व्यक्ति के माध्यम से टिकटों की बिक्री से जुड़े दस्तावेज और जानकारी को मंगलवार तक मैदान पुलिस थाना के जांच अधिकारी को सौंपने को कहा गया."

अब तक 7 केस दर्ज

कोलकाता पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी के सिलसिले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 108 टिकट जब्त किए हैं, साथ ही 7 मामले भी दर्ज किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×