ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, मध्य भारत में 14 जनवरी तक जारी रहेगी बारिश

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क रहेगा मौसम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बादल लगातार बरस रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मोटी सफेद चादर बिछा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 जनवरी तक पूर्व और आसपास के मध्य भारत में तेज बारिश, गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

IMD ने कहा कि 14 जनवरी तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.

"11 और 13 जनवरी को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, 13 जनवरी को विदर्भ में बिजली - ओलों के साथ बारिश की आशंका है, 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ , झारखंड, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है, और 12 जनवरी को सिक्किम और तेलंगाना में बारिश हो सकती है."
IMD

IMD ने 11-13 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना का भी अनुमान लगाया है और, 12 और 13 जनवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय IMD कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मौसम में और सुधार होने की संभावना है. साथ ही 16 जनवरी तक शुष्क मौसम की उम्मीद कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बीते 24 घंटों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहे और अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई."

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2, पहलगाम में शून्य से 2.6 और गुलमर्ग में शून्य से 10.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम शून्य से 8.8, लेह में शून्य से 7.3 और कारगिल में शून्य से 7.0 नीचे दर्ज किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×