Weather Forecast Today: कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है. ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बूंदाबंदी देखने को मिली. जिसकी वजह से कोहरे से लोगों को राहत मिली है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
उत्तर भारत में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार 12 जनवरी और 13 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही इन दो दिनों में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड में 12 जनवरी को भारी वर्षा/बर्फबारी और 13 जनवरी को छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी हो सकती है.
बारिश के बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो जाएगा. जिसके बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. 14 जनवरी के बाद से दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में फिर से शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान पारा गिरने से कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 14 जनवरी को पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है.
कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी का औसत न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. इसके साथ ही आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली में ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 312 है जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)