ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather Update: दिल्ली में बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

Weather Report: 19 जनवरी को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Weather Forecast Today: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद शीतलहर कम होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. 19 और 20 तारीख को पंजाब और हरियाणा में और 19 जनवरी को उत्तर राजस्थान में हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इसके अलावा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर डालेगा. इसके अलावा, 23 से 25 जनवरी के बीच इसका असर उत्तर पश्चिम भारत पर सबसे ज्यादा दिखाई देगा.

23 से 25 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार, 19 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है.

Weather Report: 19 जनवरी को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ला में आज बादल छाए रहेंगे

(फोटो: imd)

अगर दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो औसत AQI 323 है जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, फरीदाबाद 332, गुरुग्राम 298, गाजियाबाद 268, ग्रेटर नोएडा 334 और नोएडा का AQI 301 है.

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम 7 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां सुबह कोहरा छाया रहेगा.

कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें बिहार से दिल्ली आने वाली हैं. महाबोधी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कई फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×