उरी हमलों में के सिलसिले में आतंकियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो शख्सों को भारत रिहा करेगा. दरअसल पीओके के फैजल हुसैन अवान और अहसान खुर्शीद को आतंकियों को गाइड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उनके खिलाफ सबूत न जुटा पाने के कारण एनआईए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगा.
फैजल, अहसान दोनों क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने होने के बाद वापस पीओके जा सकेंगे. हालांकि इसकी तारीख गृह मंत्रालय तय करेगा.
इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले महीने चंदू चव्हाण को रिहा किया था. चंदू गलती से बार्डर पार चले गए थे. माना जा रहा है इसी के बदले भारत दोनों आरोपियों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लड़के नाबालिग हैं और 10 वीं के स्टूडेंट हैं. हालांकि दोनों ने शुरूआती बयानों में माना था कि उन्हें जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने ट्रेनिंग दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)