पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स की तरफ से आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे एयर स्ट्राइक कर एलओसी के पास बने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि इसमें आतंकियों के कई लॉन्चपैड तबाह हुए हैं और कई आतंकी मारे गए हैं.
12 'मिराज 2000' विमानों ने की स्ट्राइक
सूत्रों के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के 12 'मिराज 2000' फाइटर विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हमला कुछ ही मिनटों में किया गया. बताया जा रहा है कि फाइटर विमानों ने आतंकी ठिकानों पर कई बम बरसाए. सूत्रों के मुताबिक आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए गए.
जैश के आतंकी ठिकाने थे निशाना
इंडियन एयरफोर्स ने जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है वो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस हमले में जैश के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. यह हमला पाकिस्तान के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकानों पर किया गया. जिसमें जैश के कंट्रोल रूम को भी उड़ा दिया गया. इसके अलावा कई बड़े लॉन्चपैड भी तबाह हुए हैं.
पाकिस्तान ने जारी की तस्वीरें
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक्स के ठीक बाद पाकिस्तान ने इस बारे में ट्टीट किया. जिसमें बताया गया कि इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी पार की है. इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में बताया गया कि इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर बमबारी की है. लेकिन पाकिस्तान एयरफोर्स की कार्रवाई से भारतीय फाइटर जेट्स को लौटना पड़ा. इसके ठीक बाद एक और ट्वीट कर पाकिस्तान ने कुछ तस्वीरें जारी कीं. जिनमें बताया गया कि इंडियन एयरफोर्स ने जल्दबाजी में खाली जगहों पर बमबारी की है. पाकिस्तान ने दावा किया कि इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)