ADVERTISEMENTREMOVE AD

LAC पर एयरफोर्स के फाइटर जेट और अपाचे हेलिकॉप्टर्स की हलचल तेज

चीन के साथ विवाद के बीच भारतीय एयरफोर्स ने एलएसी पर बढ़ाई ताकत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सीमा की तरफ चीन लगातार नजर उठाकर देख रहा है और कई बार अपनी हदें पार कर चुका है. इसे देखते हुए अब भारतीय सेना की तरफ से भी पूरी तैयारियां की जा रही हैं. गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन सीमा के नजदीक एक बार फिर भारतीय वायुसेना की हलचल दिखी. वायुसेना के फाइटर जेट हवा में उड़ते देखे गए, साथ ही अपाचे हेलिकॉप्टर्स को भी उड़ान भरते देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया है कि भारतीय सेना की तरफ से चीन सीमा पर एयर ऑपरेशन किया जा रहा है. जिसके तहत ये फाइटर जेट हवा में मंडराते हुए दिख रहे हैं. शनिवार शाम सीमा पर सुखोई और मिग-21 को उड़ान भरते हुए देखा गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि,

चीन सीमा पर भारतीय ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स जैसे- अमेरिकन सी-17 और सी-130जे को भी देखा गया. इन प्लेन्स को सेना के जवानों और बाकी हथियार आदि सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
0

किसी भी चुनौती के लिए तैयार

भारतीय सेना के बेस पर लगातार हलचल जारी है. जिससे चीन को ये जवाब देने की तैयारी चल रही है कि अगर अब उसकी तरफ से कोई भी हरकत हुई तो भारतीय सेना उसका तुरंत जवाब दे सकती है. भारतीय आर्मी बेस पर मौजूद एयरफोर्स के विंग कमांडर ने कहा,

“इंडियन एयरफोर्स किसी भी ऑपरेशन और चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है. हवाई ताकत आज के हालात को देखते हुए एक शक्तिशाली चीज है.”

बता दें कि इंडियन एयरफोर्स किसी भी लड़ाई के मौके पर एक अहम रोल प्ले करती है. फिर चाहे वो जवानों को सीमा तक पहुंचाने का काम हो या फिर बड़े-बड़े हथियारों को जंग के मैदान तक लाने का काम, सब कुछ एयरफोर्स करती है. इसके अलावा एयरफोर्स के फाइटर जेट हमेशा दुश्मन के हवाई हमले का जवाब देने के लिए तैयार होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×