पाकिस्तानी विमानों ने बुधवार को पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए. इससे पहले भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी.
इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई से पाकिस्तानी शेयर बाजार में हड़कंप, निवेशकों के करोड़ों डूबे
पाकिस्तानी विमानों के खिलाफ भारतीय वायुसेना के कड़े एक्शन के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में हड़कंप मच गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (Karachi Stock Exchange) का बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 कुछ मिनटों में 1500 अंक से ज्यादा टूट गया. इस गिरावट में निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कम से कम 3 पाक विमानों को वायुसेना ने खदेड़ा
भारतीय सीमा में घुसे कम से कम 3 पाकिस्तानी विमानों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा.
जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर
लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. कई कमर्शियल फ्लाइटों को भी रोका गया है.
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान
पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में किया भारतीय वायु सीमा का किया उल्लंघन. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए.