ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में भारतीय सहित तीन विदेशी नागरिकों की हत्या

कार में मिले तीनों नागरिकों के शव, गोली मारकर की गई हत्या

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अगवा तीन विदेशी नागरिकों की अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को हत्या कर दी. मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मकदूनियाई नागरिक का अपहरण कर लिया गया था. बाद में उनका शव काबुल प्रांत के मुसाही जिले में मिला. उनका अपहरण काबुल के पीडी9 इलाके से किया गया था.

खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन इस संबंध में विस्तार से नहीं बताया है. यह माना जा रहा है कि ये लोग साजो-सामान मुहैया कराने वाली एक कंपनी में काम करते थे. इस घटना की किसी भी समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
काबुल पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “हमें तीनों लोगों के शव मिल गए हैं. भारतीय नागरिक की उम्र 39, मलेशियाई नागरिक की 64 और मेसेडोनिया के नागरिक की उम्र 37 साल बताई जा रही है.”  

रसोइये का काम करते थे तीनों नागरिक

समाचार पत्र 'अफगानिस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का कहना है कि तीनों लोग 'सोडेक्सो' के लिए रसोइये के रूप में काम करते थे. वे एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, जब तीनों का कार से अपहरण कर लिया गया. उनके शवों को बाद में काबुल प्रांत के मुसाही जिले में पाया गया.

बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस इसे एक आतंकवादी घटना मान रही है. मंत्रालय के उप-प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा, "उनकी गोली मारकर हत्या की गई और उनके शव कार के अंदर पाए गए."

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×