ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में फिर भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों का फिर से आमना-सामना हुआ है. चीनी सैनिक कई बार भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश करते हैं, जिसके जवाब में भारतीय सैनिक भी उनका विरोध करते हैं. इसी के चलते पैंगॉन्ग झील के नजदीक दोनों सेनाओं के जवानों के बीच नोंकझोंक हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोलिंग के दौरान हुआ आमना-सामना

जानकारी के मुताबिक जब भारतीय सेना के जवान पैंगॉन्ग झील के नजदीक पेट्रोलिंग करने निकले थे, तभी चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवान भी वहां पहुंच गए. चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया तो तनाव बढ़ गया. दोनों सेनाओं के जवान एक दूसरे से बहस करने लगे.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई इस तीखी नोंकझोंक के बाद मामले को सुलझा लिया गया. बताया गया कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के डेलीगेशन के बीच बातचीत हुई, जसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया.
0

कुछ ही दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना ने सीमापार करने की कोशिश की है. हालांकि भारतीय सेना ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार कर दिया था. बता दें कि कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के फैसले पर चीन पाकिस्तान के साथ सुर मिलाकर दुनिया के देशों से बातचीत कर रहा है. दुनिया के सभी बड़े देश पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बावजूद इस मुद्दे पर हस्तक्षेप से इनकार कर चुके हैं, लेकिन हमेशा की तरह अकेला चीन पाक के साथ इस बार भी खड़ा है.

चीन के साथ इस तनातनी के बीच भारतीय सेना अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा युद्ध अभ्यास करने जा रही है. चीन बॉर्डर पर होने वाले इस युद्ध अभ्यास में सेना और वायुसेना के 5 हजार जवान हिस्सा लेंगे. इस अभ्यास में युद्ध जैसे हालात बनाए जाएंगे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिनों तक चला था डोकलान विवाद

भारत और चीन की सेनाओं के बीच ऐसा ही एक बड़ा विवाद डोकलाम में भी हुआ था. यहां भारत और चीन के सैनिक एक दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. भारत और चीन के सैनिक पिछले साल 16 जून से 73 दिन तक आमने-सामने थे. इस क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण के काम को भारतीय पक्ष ने रोक दिया था जिसके बाद यह गतिरोध शुरू हुआ. 28 अगस्त को ये विवाद खत्म हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×