ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ बोले, पाक-चीन की साठगांठ बड़ा खतरा, लेकिन हम तैयार

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को बताया आतंक परस्त.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान और चीन के खतरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंनें अपने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान और चीन की साठगांठ हमारे लिए चुनौती है. उन्होंने कहा, “चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करते हैं और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है. हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं.”

उन्होंने ये भी कहा कि लद्दाख, नॉदर्न बॉर्डर पर सेना हाई अलर्ट पर है और भारत हर चुनौती से निपटने को तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान को आतंक परस्त बताते हुए जनरल नरवणे ने कहा,

“पाकिस्तान ने आतंकवाद को गले लगाना जारी रखा है. हमारे पास आतंक के प्रति शून्य-सहिष्णुता (जीरो टॉलेरेंस) है. हम परिशुद्धता के साथ एक समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं. यह एक स्पष्ट संदेश है जिसे हमने भेजा है.”

नरवणे ने चीन और भारत के बीच विवाद पर कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था. बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था. लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×