पिछले कई महीनों से चीन के साथ चल रहे विवाद के बाद अब एक बार फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है. चीन से साथ बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय सेना ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने तमाम सैन्य बलों को कहा है कि वो 15 दिनों के बड़े युद्ध के लिए गोला-बारूद का स्टॉक बढ़ाएं. साथ ही सीडीएस बिपिन रावत ने भी इसके संकेत दिए हैं.
भारत की सुरक्षा तैयारियां
तीनों सेनाओं के सलाहकार बिपिन रावत ने कहा कि जमीन, हवा और पानी में उच्च स्तरीय तैयारियां हैं. भारतीय सैन्य बलों ने देश की सुरक्षा को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. सीडीएस रावत का ये बयान चीन के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर सामने आया है. उन्होंने आगे कहा,
लद्दाख में चीन के साथ हमारा गतिरोध चल रहा है. क्योंकि चीन तिब्बत क्षेत्र में कुछ निर्माण कार्य कर रहा है. हर देश अपनी रणनीतिक तैयारी के आधार पर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करने की कोशिश करता है.
सीडीएस रावत ने सैन्य बलों की तैयारियों को लेकर साफ किया कि ये उच्च स्तर पर चल रही हैं. तीनों सेनाएं चीन को लेकर पहले से ही तैयार हैं. रावत ने कहा कि चीन लगातार यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए तैयार रहना जरूरी है.
युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की भी तैयारी
सीडीएस की तरफ से ये बयान ठीक उस खबर के बाद आया है, जिसमें बताया गया कि सेना को युद्ध के लिए गोला-बारूद जमा करने को कहा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि सैन्य बलों को 15 दिनों के बड़े युद्ध के लिए पर्याप्त गोला-बारूद का स्टॉक रखने को कहा है. इसके लिए खरीद की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. बता दें कि इससे पहले 10 दिनों के युद्ध के लिए गोला-बारूद जमा करने का नियम है. लेकिन अब मौजूदा हालात को देखते हुए इसे 15 दिन का किया जा रहा है. यानी जरूरत पड़ने पर युद्ध के पहले 15 दिनों तक सेनाओं को गोला-बारूद की कोई कमी न हो.
बता दें कि लद्दाख में जहां एलएसी पर चीन भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भी मौके तलाश रहा है. अगर चीन के साथ कुछ भी होता है तो पाकिस्तान भी भारत पर वार कर सकता है. ऐसे में सेना और बड़े अधिकारी लगातार तैयारी कर रहे हैं. जिससे ऐसी किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)