दुनिया की सबसे ज्यादा ताकतवर सेनाओं में भारत की सेना चौथे नंबर पर है. डिफेंस वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट (Military Direct) की तरफ से जारी एक रिसर्च स्टडी के मुताबिक, दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना चीन के पास है.
रिपोर्ट के मुताबिक "अमेरिका विशाल सैन्य बजट के बावजूद, 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, उसके बाद रूस 69 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है.”
वहीं इस लिस्ट में भारत को 61 प्वाइंट मिले हैं. भारत के बाद 58 प्वाइंट के साथ फ्रांस का नंबर है. इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा है और 43 प्वाइंट के साथ 9 वें स्थान पर है.
कैसे तैयार की गई है रिपोर्ट
स्टडी में कहा गया है कि अलग-अलग देश के सैन्य बजट, सक्रिय और असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत अलग तथ्यों पर विचार करने के बाद अल्टीमेट मिलिट्री स्ट्रेन्थ इंडेक्स (ultimate military strength index) कैलकुलेट किया गया है.
चीन के पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है और इसने इंडेक्स में 100 में से 82 पॉइंट्स हासिल किए हैं. बजट, एयर और नौसेना की क्षमता आधार पर चीनी सेना को शक्तिशाली बताया गया है.
अमेरिका अपने सैनिकों पर सबसे ज्यादा खर्ज करता है
स्टडी के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश है. अमेरिका 732 अरब डॉलर अपनी सेना पर खर्च करता है. इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर है और वह 261 अरब डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत अपनी सैन्य शक्ति पर 71 अरब डॉलर खर्च करता है.
इस स्टडी में काल्पनिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अगर कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, हवाई क्षेत्र में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)